==== YOUR ADS ====
Hindi Love Status
Hindi Love Status for Whatsapp, New Hindi Love Status 2016, Best Hindi Love Status, Funny Hindi Love Status, Latest Hindi Love Status, New Hindi Love Quotes 2016, Latest Hindi Love Quotes, Best Hindi Love Quotes FB.
सुना है तुम ज़िद्दी बहुत हो, मुझे भी अपनी जिद्द बना लो !!

हुज़ूर एक हुक्म हम पे भी फ़रमाइये, आ जाइये खुद या फिर हमें बुलाइये !
वो जो सर झुकाए बैठे हैं, हमारा दिल चुराए बैठे हैं.. हमने कहा हमारा दिल लौटा दो,वो बोली- हम तो हाथो में मेहँदी लगाये बैठे हैं...
होती नहीं है मोहब्बत सूरत से, मोहब्बत तो दिल से होती है, सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी, कदर जिनकी दिल में होती है।
क़दर करलो उनकी जो तुमसे बिना मतलब की चाहत करते हैं.. दुनिया में ख्याल रखने वाले कम और तकलीफ देने वाले ज़्यादा होते है..!
लोग कहते हैं किसी एक के चले जाने से जिन्दगी अधूरी नहीं होती, लेकिन लाखों के मिल जाने से उस एक की कमी पूरी नहीं होती है....
ना #pimple वाली के लिये, ना #dimple वाली के लिये, ये #photo है सिर्फ अपनी #simple वाली के लिये
दोस्ती इन्सान की ज़रुरत है! दिलों पर दोस्ती की हुकुमत है! आपके प्यार की वजह से जिंदा हूँ! वरना खुदा को भी हमारी ज़रुरत है!
तड़प के देखो किसी की चाहत में, तो पता चलेगा, कि इंतजार क्या होता है, यूं ही मिल जाए, कोई बिना चाहे, तो कैसे पता चलेगा कि प्यार क्या होता है.