Slogan on Environment in Hindi पर्यावरण पर स्लोगन - FACEBOOK SANSAAR
News Update
Loading...

Wednesday 20 July 2016

Slogan on Environment in Hindi पर्यावरण पर स्लोगन

==== YOUR ADS ====


==== YOUR ADS ====


 Slogan on Environment in Hindi

                  पर्यावरण पर स्लोगनImage result for nature image
  • सौर उर्जा भविष्य का उर्जा स्रोत है.
  • मानव भी अजीब है, जो पहले पर्यावरण को नुकसान पहुँचाता फिर पर्यावरण संरक्षण के लिए योजनाएँ बनाता है.
  • जब पक्षी खतरे में होंगे, तो मानव भी खतरे से ज्यादा दूर नहीं होगा.
  • जैसे-जैसे प्रकृति को नुकसान पहुँचता जायेगा, मनुष्य की स्वास्थ्य सम्बन्धित समस्याएँ भी बढ़ती जाएँगी.
  • वह व्यक्ति जो कृत्रिम जीवन जीने का आदि हो चुका है और प्रकृति से दूर हो चुका है. वह व्यक्ति ककभी स्वस्थ्य नहीं रह सकता है.
  • जो चीजें मधुमखियों को नुकसान पहुंचाती है, वो मानव को भी नुकसान पहुंचाती है.
  • प्रकृति सभी जीवों की माँ है, इसलिए कोई भी जीव प्रकृति से बड़ा नहीं हो सकता है. लेकिन मानव खुद को प्रकृति से बड़ा समझने लगा है.
  • पेड़-पौधे हमें मुफ्त में ऑक्सिजन देते हैं, इसलिए ढेर सारे पड़े लगाओ. क्योंकि जब एक गैस का सिलेंडर खरीदने में इतने पासे लगते हैं, तो सोचो अगर ऑक्सिजन का सिलेंडर साँस लेने के लिए खरीदना पड़ेगा तो क्या होगा ?
  • न जल को प्रदूषित करो, न वायु को और न वातावरण को.
  • मुफ्त की चीज समझकर मत करना कभी प्रकृति का अपमान.
  • जहाँ न पेड़-पौधे हैं, न चिड़िया है, न हरियाली है, वहाँ जीवन केवल एक बोझ है.
  • प्रकृति हमसे कुछ नहीं मांगती है, वह बस हमें देती जाती है. लेकिन लालच करने पर वह हमें दंड भी देती है.
  • प्रकृति अपना अपमान कभी बर्दाश्त नहीं करती है.
  • आप सभी को मूर्ख बना सकते हैं, लेकिन आप पर्यावरण को मूर्ख नहीं बना सकते हैं.
  • मानव प्रकृति का बिल्कुल भी सम्मान नहीं करता है, क्योंकि वह स्वार्थी हो गया है.
  • पकृति पहले हमें चेतावनी देती है, और जब हम चेतावनी के बाद भी नहीं सुधरते हैं……. तो वह हमारा सर्वनाश कर देती है.
  • पृथ्वी और प्रकृति आने वाली पीढ़ियों के धरोहर होते हैं. और हमें दूसरों के धरोहर की रक्षा करनी चाहिए.
  • जब आर्थिक विकास पर्यावरण के हितों की अनदेखी करके किया जाता है, तो वह विकास राष्ट्र के लिए मुसीबतें खड़ी करता है.
  • जिस दिन पृथ्वी में पर्यावरण नहीं होगा, उस दिन पृथ्वी में जीवन भी नहीं होगा.
  • जबतक मानव अपना कर्तव्य नहीं समझेगा, तबतक पर्यावरण पर खतरा मंडराता हीं रहेगा.
  • जबतक हरियाली है, तभी तक भविष्य है. जब हरियाली नहीं होगी तो कोई भविष्य भी नहीं होगा.
  • अपने जन्मदिन पर एक पेड़ जरुर लगाएँ. मरने से पहले कम-से-कम 100 पेड़ जरुर लगाएँ.
  • अगर मनुष्य उड़ सकता तो वह आसमान को भी प्रदूषित कर देता.

  • पर्यावरण है हम सबकी जान, इसलिए करो इसका सम्मान.
  • प्रकृति का मत करो शोषण, सब मिलकर बचाओ पर्यावरण.
  • पशु-पक्षी हैं धरती की शान, और पेड़ हैं धरती की जान.
  • पेड़-पौधे हैं मानव के लिए वरदान, मत करो इनका अपमान.
  • हर बच्चे को सिखाओ पर्यावरण की रक्षा का सबक.
  • पर्यावरण पर है सबका हक, इसलिए इसकी रक्षा भी है सबका कर्तव्य.
  • पर्यावरण को नुकसान पहुँचाने का हक किसी को नहीं है, क्योंकि पर्यावरण का नुकसान है जीवन का अपमान.

==== YOUR ADS ====


==== YOUR ADS ====

Share with your friends

Give us your opinion
How To Use
  • Put the link on the
  • Generate Link box with http:// or https://
  • Use  CTRL + V  on keyboard to put the link.
  • Click Generate button to get encrypted link.
  • Click Copy URL button.
  • Done