Slogans on Discipline in Hindi ||अनुशासन पर स्लोगन - FACEBOOK SANSAAR
News Update
Loading...

Wednesday 20 July 2016

Slogans on Discipline in Hindi ||अनुशासन पर स्लोगन

==== YOUR ADS ====


==== YOUR ADS ====

  || Slogans on Discipline in Hindi ||अनुशासन पर स्लोगन 

             सभी के लिये खुशहाल और एक सफल जीवन जीने के लिये अनुशासन बहुत ही जरुरी है 
              हर एक के जीवन में अनुशासन सबसे महत्पूर्ण चीज है। बिना अनुशासन के कोई भी एक खुशहाल                     जीवन नहीं जी सकता है। कुछ नियमों और कायदों के साथ ये जीवन जीने का एक तरीका है। 
Image result for अनुशासन


  • अनुशासन के बिना न तो किसी व्यक्ति और न किसी समाज का उत्थान हो सकता है.
  • अनुशासन वह पुल होता है, जो हमें सफलता तक ले जाता है.
  • अनुशासन के बिना पूरी दुनिया अव्यवस्थित हो जाएगी.
  • अनुशासन के बिना बड़ी सफलता को सम्भाला नहीं जा सकता है.
  • अनुशासन, हमारे चरित्र निर्माण में अहम भूमिका निभाता है.
  • अनुशासन का पालन करना कड़वा होता है, लेकिन अनुशासन का पालन करने के बाद मिलने वाला फल बहुत मीठा होता है.
    अनुशासन का पालन → मीठा फल…..

  • अनुशासन के बिना वर्तमान भी बर्बाद होता है और अनुशासन के बिना भविष्य भी बर्बाद हो जाता है.
  • अनुशासन नहीं है, तो जीवन नहीं है. सूरज समय से उगता है, मौसम समय से बदलते हैं….. अगर ये सब अनुशासन तोड़ दें, तो यह धरती जीने लायक नहीं रह जाएगी.
  • योग के द्वारा खुद को अनुशासित रखने में मदद मिलती है.
  • अनुशासन कोई सजा नहीं है, यह तो बस एक कड़वी दवा है.
  • असफल लोगों में एक समानता पाई जाती है, और वह समानता यह होती है कि असफल लोग अनुशासित नहीं होते हैं.
  • अनुशासन वह डोर है, जो हमें सफलता की ऊँचाइयों को छूने में मदद करती है. जैसे डोर के बिना पतंग नीचे गिर जाती है, वैसे हीं अनुशासन के बिना हम असफल हो जाते हैं.
  • अनुशासन का कोई विकल्प नहीं होता है. अनुशासन खुद सर्वश्रेष्ठ विकल्प होता है.
  • अभ्यास के बिना अनुशासन को कायम नहीं रखा जा सकता है.
  • अनुशासन की कमी प्रतिभावान लोगों को भी असफल बना देती है.
  • अनुशासनहीन व्यक्ति कभी दूसरों से प्रशंसा नहीं पा सकता है.
  • उत्कृष्टता और कुछ नहीं है, बल्कि यह आत्म अनुशासन का परिणाम होता है.
  • अनुशासन की कमी बच्चों का भविष्य खराब कर देती है.
  • संचार साधनों की ज्यादा उपलब्धता ने , अनुशासन के महत्व को और ज्यादा बढ़ा दिया है.

==== YOUR ADS ====


==== YOUR ADS ====

Share with your friends

Give us your opinion
How To Use
  • Put the link on the
  • Generate Link box with http:// or https://
  • Use  CTRL + V  on keyboard to put the link.
  • Click Generate button to get encrypted link.
  • Click Copy URL button.
  • Done